डूब प्रभावित लोगों ने मुआवजा राशि के लिए विधायक व एसडीएम से लगाई गुहार | Dub prabhavit logo ne muavja rashi dene ke liye vidhayak va sdm se lagai guhar

डूब प्रभावित लोगों ने मुआवजा राशि के लिए विधायक व एसडीएम से लगाई गुहार

डूब प्रभावित लोगों ने मुआवजा राशि के लिए विधायक व एसडीएम से लगाई गुहार

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - झाबुआ नगर की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत 44 करोड़ की लागत से नगर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल पाइप लाइन के माध्यम से जल प्रदान करने की कार्यवाही सुचारू रूप से चल रही है जो नगर पालिका परिषद के दिशा निर्देश अनुसार युद्ध स्तर पर कार्य प्रगति पर है उक्त योजना में धर्मपुरी ग्राम मैं विशाल डैम का निर्माण भी हो चुका है उक्त डैम बनाने में धर्मपुरी के 134 ग्रामीण किसानों की जमीन कुएं मकान डूब क्षेत्र में आ चुके हैं जिन की मुआवजा राशि उन्हें प्राप्त नहीं हुई जिससे हाल ही में हुई बारिश से डेम को भर नहीं पाए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भी समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद गणों द्वारा चर्चा की गई थी उन्होंने भी आश्वस्त किया कि शीघ्र राशि प्रदान कर दी जाएगी

ग्रामीण किसानों ने विधायक कांतिलाल भूरिया एवं आज अनुविभागीय दंडाधिकारी डॉ अभय सिंह खराड़ी को आवेदन देकर शीघ्र ही मुआवजा राशि दिलवाने  की गुहार लगाई

इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया तहसीलदार बीएस भिलाला पार्षद गण साबिर फिटवेल रशीद कुरेशी अविनाश डोडिया र गोपाल शर्मा एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post