छिन्दवाड़ा सासंद ने किया शुगर (शक्कर) मील का शुभारंभ | Chhindwara sansad ne kiya sugar meal ka shubharambh

छिन्दवाड़ा सासंद ने किया शुगर (शक्कर) मील का शुभारंभ


छिन्दवाड़ा/चौरई (हिमानी सोनी) - छिन्दवाड़ा जिला के चौरई तहसील मे छिन्दवाड़ा सासंद ने किया शुगर (शक्कर) मील का शुभारंभ व किसानों को ये भी बोला कि अभी केवल जिन किसानों ने पचास हजार रुपये के कर्ज माफ क्या गया है ,और जल्दी ही दो लाख रुपये की कर्जा माफी भी होगी ,कार्यक्रम में उपस्थित पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, विद्यायक सुजीत चौधरी पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी वह पुलिस प्रसासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी थी,नकुलनाथ का भव्य स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post