जन्मित्र शिविर का हुआ आयोजन, शहरी क्षेत्र की 51 सेवाओं के लिए प्राप्त हुए आवेदन | Janmitr shivir ka hua ayojan

जन्मित्र शिविर का हुआ आयोजन, शहरी क्षेत्र की 51 सेवाओं के लिए प्राप्त हुए आवेदन


अंजड़ (शकील मंसूरी) - नगर स्थित जतरा मैदान पर बुधवार को जन्मित्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ एसडीएम राजपूर वीर सिंह चौहान तहसीलदार सविता चौहान सीएमओ अमरदा सेनानी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में शासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार मूल भावना के क्रिया वन के लिए इंदौर संभाग के नगर निकायों में जमीनी स्तर पर पहुंचकर आमजन को सेवाएं प्रदान करने के लिए नियमित जनमित्र शिविर आयोजित किए जा रहे हैं शिविर में एसडीएम राजपूर वीर सिंह चौहान ने बताया की इस जन मित्र शिविर के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत अधिसूचित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की अधिसूचित सेवाएं उपलब्ध कराकर आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना है जिससे लोगों को बिना परेशानी के शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने पहुंचकर शहरी क्षेत्र की 51 सेवाओं के लिया आवेदन पत्र प्राप्त किए इसमें से कई आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकरण किया, इस मौके पर अंजड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव भाई धनगर नगरपालिका पार्षद कार्तिकेय चौहान साधु राम वर्मा सालक राम यादव राकेश भाई पाटीदार कुलदीप पाटीदार अतुल पाटीदार संजय परमार रमेश भाई राजाराम ठाकरे आदि पार्षद गण तथा पार्षद प्रतिनिधि शकील मंसूरी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post