आवंटन होने के बावजूद भी अतिथि का मानदेय भुगतान नहीं किया गया
थांदला (कादर शेख) - मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बालक उत्कृष्ट थांदला के अतिथि शिक्षकों ने विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर व अनुविभागीय अधिकारी जुवानसिंह बघेल से भेंट की व शासन के पत्र क्रमांक 28083 दिनांक 18-10-19 मांग संख्या 33 मुख्य शीर्ष 2202 में बजट होने के बावजूद भी दीपावली जैसे त्यौहार पर अब तक चार माह का मानदेय भुगतान नहीं किए जाने संबंधित बात कही, तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षको के मानदेय भुगतान के संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए बीईओ क्रिस्टीना डोडियार को बुलवाकर उनसे पूछताछ की तो बीईओ ने आवंटन न होने की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की, परंतु आवंटन पत्र का हवाला देकर जोर दिया, तब बीईओ ने स्वीकार किया व बीईओ द्वारा अतिथि शिक्षकों से कार्यालय जाकर लेखा शाखा में बात करने को कहा, बीईओ कार्यालय के भ्रष्ट लेखापाल कौशल कुमार टांक व नशेड़ी रविंद्र डामोर से बालक उत्कृष्ट प्राचार्य एमसी गुप्ता व अतिथि शिक्षकों द्वारा कड़ाई से पूछा गया तब उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि अतिथि शिक्षक के बजट (आयुक्त आदिवासी विकास मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक 28083 में अंकित बजट 15.91 लाख) का भुगतान अन्यत्र किया गया है, क्या यह मामला वित्तीय अनियमितता का नहीं है, क्या यह मामला शासन के आदेश की अवहेलना का नहीं है, ऐसी परिस्थिति में जवाबदार अधिकारियों द्वारा क्यों न लेखापाल कौशल कुमार टांक व रविंद्र डामोर पर कार्यवाही की जावे, ज्ञातव्य है सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग झाबुआ के पत्र क्रमांक/7301 दिनांक 1-8-16 के द्वारा सहायक ग्रेड 3 रविंद्र डामोर को विकासखंड शिक्षा कार्यालय थांदला में (कन्या शिक्षा परिसर थांदला से) कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है, क्यों न इन्हें तत्काल इनकी मूल संस्था कन्या शिक्षा परिसर हेतु कार्यमुक्त किया जावे l
Tags
jhabua