कांग्रेस सरकार हर एक-एक वचन को पूरा करेंगी - सांसद नकुलनाथ | Congress sarkar har ek ek vachan ko pura karegi

कांग्रेस सरकार हर एक-एक वचन को पूरा करेंगी - सांसद नकुलनाथ


छिन्दवाड़ा/बिछुआ (हेमराज मांडेकर) - बिछुआ के ग्राम पंचायत सिलोटाकला में सोमवार को युवा सांसद नकुलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न कार्यों का शिलान्यास तथा भूमिपूजन आधारशिला रखी गई। पाढुर्णा विधायक व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलेश उइके ने कहा की बड़ी खुशी की बात है जिले को नकुलनाथ जैसे ऊर्जावान युवा सांसद मिले है। भाजपा के घोषणवीर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लगातार 15 सालों तक प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया गया। कर्ज माफी को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाया की चार चरणों के माध्यम से सभी किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ किया जाएगा। युनिवर्सिटी, हार्टिकल्चर काॅलेज की सौगातों का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में तेजी गति  से काम करने हेतु प्रयासरत होने की बात कहीं। क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी ने सिलोटाकला के ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां कि प्राकृतिक आपदाओं की वजह से पूर्व में तय कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा था। उन्होंने ने सबसे बड़ी योजना पेंशन में राशि वृध्दि तथा कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये किए जाने का जिक्र भी किया तो वहीं क्षेत्र की सिंचाई क्षमता बढ़ाने हेतु विकासखंड में दर्जनों तालाबों की स्वीकृति पर सीएम कमलनाथ तथा सांसद नकुलनाथ के आभार व्यक्त किया। तो वहीं आगामी ढाई वर्षों में नलजल योजना के माध्यम 70 गांवों पेयजल उपलब्ध कराने की बात की बात कहीं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार ग्राम सिलोटाकला पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने कहा की सांसद चुने जाने के बाद से कई महीनों से ग्राम सिलोटाकला में आने की इच्छा थी, जहां से चुनाव में एक तरफ मिली बड़ी लीड से जीत के लिए उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं का धन्यवाद किया। छिंदवाड़ा को कृषि प्रदान क्षेत्र बताते हुए कहा की केवल सिलोटाकला और छिंदवाड़ा के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्रदेश भर के किसानों का कर्जा माफ करने का वचन माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा दिया गया था और जो वचन को पूरा करने के लिए सरकार वचनबध्द भी है। हम वचन को निभायेंगे और चार चरणों में किसानों का कर्जा माफ करेंगे। पहले चरण में 50 हजार, दूसरे चरण में 1 लाख, तीसरे चरण में डेढ़ लाख और अंतिम चौथे चरण में दो लाख रूपये तक कर्जा माफ किया जाएगा, कन्यादान योजना में बढ़ी राशि की जानकारी देते हुए कहा की शीघ्र ही पेंशनधारियों की पेंशन 1000 रूपये किए जाने की बात कहीं। तो वहीं प्राकृतिक आपदाओं से खराब हुई फसलों  का उचित मुआवजा दिलाने में सर्वे कार्य में आड़े आने वाले नियमों में संशोधन हेतु प्रदेश के सीएम से चर्चा कर नियमों में बदलाव कर उचित हल निकालने की बात कहीं। साथ श्री नाथ ने छिंदवाड़ा में आगामी 20 नवम्बर को होने वाले 1200 बेड के सुपर हास्पीटल के कार्यक्रम हेतु ग्रामीण को न्यौता दिया। तो वहीं किसानों की सिंचाई क्षमता की स्थिति पर चिंता करते हुए कहा कि 4500 करोड़ रुपये की स्वीकृति से किसानों को राहत देने की बात जोर देते हुए सिंचाई हेतु नहर, लिफ्ट आदि के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पक्की नहर, स्कूल भवन की मांग पर ध्यान दिलाने पर कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु बड़ी मांगें मांगने को कहा। आप अपने अधिकार से मांगे अभी विधायक, सांसद और सीएम सभी आपके ही है, अंत में सभा में आकर बड़ी खुशी होने की बात जाहिर की। सांसद नकुलनाथ और अतिथियों ने मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सब्सिडी, वनाधिकार पट्टे आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीतम सिंह पटेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रघुवंशी, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, पर्यवेक्षक पप्पू यादव, रग्धू मांडेकर,इरफान पटेल, सतीश डोंगरे युकां जिला महामंत्री, विजेन्द्र सिंह दीक्षित युकां ब्लाक अध्यक्ष, जावेद खान सहित कांग्रेस के अनुसंगिक पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News