बावन गजा तीर्थ स्थल में 84 मंडलीय श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान विश्व शांति महामंडल का समापन
अंजड़ (शकील मंसूरी) - बड़वानी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में बावन गजा तीर्थ स्थल में 84 मंडलीय श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान विश्व शांति महामंडल का समापन पूजन एवं हवन के माध्यम से संपन्न हुआ तदुपरांत चातुर्मास निस्तापन की बेला में परम पूज्य आचार्य भगवंत के परम प्रभाव शिष्य शंका समाधान कर्ता के नाम से विश्व विख्यात पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं मुनि श्री विराट सागर जी महाराज का पीचीपरिवर्तन संपन्न हुआ पूज्य गुरुदेव ने बताया कि यह पीची परिवर्तन आपके हद्यय परिवर्तन का हेतु संयम का यह उपकरण आप सब में महत्त्व स्थापित करें आज के आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में जैन समाज के दानवीर भामाशाह श्री अशोक पाटनी सपरिवार उपस्थित हुए इनके कर्मों से पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में सर्व सुविधा युक्त 108 कमरे यात्री निवास आचार्य विद्यासागर भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर बावन गजा के सभी ट्रस्टी वहां पर मौजूद रहे और कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों को और देश-विदेश से आए हुए सभी यात्रियों को बधाई दी और बावन गजा ट्रस्ट के मैनेजर इंद्रजीत मंडलोई ने सभी अतिथियों को बधाई दी और सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
badwani