बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को महात्मा गांधी से परहेज़ ? संकल्प यात्रा में नहीं हुईं शामिल | BJP sansad pragya thakur ko mahatma gandhi se parhej

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को महात्मा गांधी से परहेज़ ? संकल्प यात्रा में नहीं हुईं शामिल

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को महात्मा गांधी से परहेज़ ? संकल्प यात्रा में नहीं हुईं शामिल

भोपाल (संतोष जैन) - क्या भोपाल (bhopal) से बीजेपी सांसद (bjp mp) प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh thakur) को वाकई महात्मा गांधी (mahatma gandhi) से परहेज है ? ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि बापू की 150वीं जयंती पर निकाली गयी बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा (gandhi sankalp yatra) से उन्होंने लगातार दूरी बनाए रखी.

नेताओं के पास जवाब नहीं

बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा का समापन हो चुका है लेकिन प्रज्ञा ठाकुर एक भी दिन इस यात्रा में शामिल नहीं हुईं. बीजेपी के जो नेता अब तक ये कह रहे थे प्रज्ञा, आने वाले दिनों में यात्रा में शामिल होंगी वो भी अब चुप हैं. जबकि कांग्रेस पूरी बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर कह रही है कि गोडसे के भक्त गांधी को कभी अपना ही नहीं सकते।

Post a Comment

Previous Post Next Post