जंगल में चल रहे सट्टे पर पुलिस ने की कार्रवाई | Jungle main chal rhe satte pr police ne ki karywahi

जंगल में चल रहे सट्टे पर पुलिस ने की कार्रवाई 

जंगल में चल रहे सट्टे पर पुलिस ने की कार्रवाई

धामनोद (मुकेश सोडानी) - थाना प्रभारी दिलीप चौधरी को लगातार सफलता पर सफलता मिल रही है दो दिन पूर्व हथियारों की तस्करी करने वालों को बस से रंगे हाथ गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की थी अब सूचना मिली कि लालबाग के समीप जंगल मे सट्टा संचालित किया जा रहा है बताया गया कि जिस जगह सट्टा चलाया जा रहा है उस जगह रास्ते में संचालकों द्वारा अपने संदेश वाहक बिठाकर पुलिस के आने की सूचना दे दी जाती ऐसे में पुलिस के लिए इनको पकड़ना मुश्किल था  बाद सिविल ड्रेस में पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दी इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया तथा उनसे नगदी राशि एवं सट्टा खेलने का सामान जप्त किया छापेमारी में  सागर पिता मुकेश धन्नालाल  पिता रघुनाथ  बहादुर पिता लक्ष्मण जितेंद्र पिता श्री राम सोहन पिता अमर सिंह बलराम पिता केसरिया को आरोपी बनाया गया तथा एक अन्य आरोपी फरार होना बताया गया।

पुलिस ने रुख साफ किया अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं

संपूर्ण कार्रवाई एसडीओपी ऐनके कंसोटिया के  निर्देशन में थाना प्रभारी दिलीप चौधरी के द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान आसपास   सटोरियों में हड़कंप मच गया तथा देखते ही देखते  कई सटोरिए जमींदोज हो गए इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में  अवैध गतिविधि  संचालित नहीं होने दूंगा यदि कोई अन्य जगह भी सट्टा जुआ संचालित करता है  तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post