बोरगांव मे छठ पूजा का हुआ आयोजन
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के सौसंर तहसील के औधोगिक क्षेत्र बोरगांव रेमंड मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम बोरगांव बजरंग कालोनी में छठ पूजा का विशेष आयोजन रखा गया जिसमें महिलाओं द्वारा सूर्य को पानी देकर, निर्जला उपवास, किया गया एवं छठ पूजा कुंड में पूजा अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं आसपास के ग्राम के श्रद्धालु भी यहां दर्शन हेतु पहुंचे।