केंद्र सरकार की भेदभाव नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस 4 नवंबर को करेगी विशाल धरना-प्रदर्शन, सौपेंगी ज्ञापन | Kendra sarkar ki bhed bhav niti ke khilaf jila congress 4 november ko karegi

केंद्र सरकार की भेदभाव नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस 4 नवंबर को करेगी विशाल धरना-प्रदर्शन, सौपेंगी ज्ञापन

केंद्र सरकार की भेदभाव नीति के खिलाफ जिला कांग्रेस 4 नवंबर को करेगी विशाल धरना-प्रदर्शन, सौपेंगी ज्ञापन

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मप्र के साथ किए जा रहे भेदभाव नीति को लेकर तथा राजनीतिक द्वेषता को लेकर जिला कांग्रेस चार नवम्बर को सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सोपा जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, नपाध्यक्ष सेना पटेल सहित बड़ी संख्या में जिलेभर के कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी, समस्त ब्लाक अध्यक्ष, कार्यकर्ता और पंच-सरपंच उपस्थित रहेंगे। 

मप्र के साथ सोतला व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने बताया कि विगत दिनों मप्र में हुई अतिवृष्टि व अन्य प्राकतिक आपदाओ के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं जन-धन का भारी नुकसान हुआ है। इसको लेकर मप्र राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता राशि की मांग की गई थी। परंतु राजनीतिक द्वेषता के कारण अभी तक केंद्र सरकार ने मप्र सरकार को पर्याप्त राशि उपलब्ध नही कराई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की राजनीतिक द्वेषता ओर भेदभाव नीति के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी चार नवम्बर सोमवार को 12 बजे स्थानीय बस स्टैंड पर विशाल धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचंद्र जेन, पर्वतसिंह राठौर, जवाहर कोठारी, शहर काजी सैयद अफजल मियां, अनिल थेपड़िया, डॉ. आराम पटेल, सैयद मम्मा मियां, यतिंद्र सेठ भाटी, युवा नेता बापू पटेल, कमरू अजनार, खुर्शीद दिवान, राजेन्द्र टवली, बारीक कुरेशी, बिहारीलाल डावर, हरीश भाभर, भुरु भाई अजनार, कैलाश चैहान, सानी मकरानी, मदन डावर, लईक भाई, सुरेश सारडा, राजेश चैधरी, मोहन भाई, हरदास भाई, ऊषान भाई, झमराला भाई, हाजी सिराज पठान, राजू चैहान, राकेश भारती, रेमण्डसिंह बाबा, शंकर बामनिया, भुरसिंह डावर, डाँ. एएम शेख, ललीत जेन, नन्नु सेठ पंचोली, अजहर चंदेरी, शाबीर बाबा, राजेंद्र राठौर, ईसामुददीन कान्ट्रेक्टर, पप्पु पटेल, चितल पंवार, राहुल परिहार, अनूप सोमानी, सोनू वर्मा, सर्वेश सिसोदिया, ईरशाद चंदेरी, धनराज थेपड़िया, ईरफान मंसुरी, तरुण मण्लोई इत्यादि ने केंद्र सरकार की निती के विरोध-प्रदर्शन के उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की है। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी रफीक कुरेशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post