ग्राम पंचायत बरमण्डल इन दिनों भगवान भरोसे | Gram panchayat barmandal in dino bhagwan bharose

ग्राम पंचायत बरमण्डल इन दिनों भगवान भरोसे

ग्राम पंचायत बरमण्डल इन दिनों भगवान भरोसे

बरमण्डल (नीरज मारू) – सरदारपुर तहसील की बडी पंचायतों में शुमार ग्राम पंचायत बरमण्डल में जब से सचिव अशोक गरुड़ पदस्थ हुए है परेशानियों का अंबार लग गया है । ग्राम पंचायत बरमण्डल इन दिनों भगवान के भरोसे ही चल रही है । जहां एक ओर ग्राम की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा रही है वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत का कार्यालय का विद्युत कनेक्शन बिजली बिल बकाया होने से गत दिनों विद्युत मंडल द्वारा विच्छेद कर दिया गया जिससे पंचायत में कोई नही रहता व ग्रामीणों को महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत में सभी कार्य विगत 6 महीनो से दो सरपंचों के वर्चस्व की लड़ाई में ठप से पड़े है । ग्राम सहित आसपास के मजरों लालखाली , नाहरखाली , भेरूपाड़ा , धनतालाब , नाहरखोदरा , पडूनीखुर्द के छात्र छात्राओं व ग्रामीण लोगो को पंचायत प्रमाण पत्र , आधार कार्ड सहित अन्य कार्यो के लिए परेशान होना पड़ रहा है । ग्राम पंचायत के सचिव अशोक गरुड़ भी पंचायत में महीने में सिर्फ एक बार औपचारिकता के लिए आते है । सचिव की मनमाने रवैये से लोग परेशान है । गत रविवार को ग्राम के भेरुजी मंदिर के समीप कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर पानी की टंकी की मोटर चुरा ले गए । 

मोटर चोरी होने के दो दिन बाद वाटरमैन द्वारा राजोद थाने पर सूचना दी गई । मोटर चोरी की घटना की जानकारी के लिए जब पंचायत सचिव से चाही गई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से मुझे चोरी की जानकारी मिली है । उक्त टंकी की मोटर चोरी होने से ग्राम के मुख्य बाजार की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई लगभग एक सप्ताह से नलों में पानी नही आने से त्योहार के समय लोगो को परेशान होना पड़ा । पूरे गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से लचर है नालियां चोक पड़ी है । ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक चार में पेयजल वाल्व लीकेज होने के चलते गंदा पानी सप्लाय हो रहा है इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों , पीएचई विभाग सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई किन्तु कोई निराकरण नही हो पाया । स्थानीय संजय कॉलोनी में पेयजल पाइप लाइन ना होने के चलते लोगो को हेंडपम्पो , निजी नलकुपो व कुओं के सहारे रहना पड़ रहा है । संजय कॉलोनी के लोगो की पेयजल व्यवस्था के संबंध में पाइप लाइन की मांग कई दिनों से उठ रही है किंतु कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहा है । ग्राम की स्ट्रीट लाइट कई दिनों से लगभग बन्द सी ही है । पंचायत परिसर में मूत्रालय को गत दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतीग्रस्त कर दिया गया जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है मूत्रालय के अभाव में लोग शासकीय प्राथमिक विद्यालय व धर्मस्थल के आसपास गंदगी करने से बाज नही आ रहे है । पंचायत सचिव अशोक गरुड़ के महीने में एक बार आने पर ग्रामीणों ने जब उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैं महीने में एक बार ही आउंगा आपको जहां शिकायत करना हो कर दो।

Post a Comment

Previous Post Next Post