झाबुआ (अली असगर बोहरा)
झाबुआ। स्व. श्रीमती चंद्रकांताबेन नागर की स्मृति में लीना-राजेश नागर परिवार की ओर से तीन दिवसीय एक्यप्रेशर शिविर का आयोजन स्थानीय राजवाड़ा के समीप बापू सा टाॅवर में किया गया। जिसमें तीन दिनों तक झालोद जिला दाहोद (गुजरात) निवासी डाॅ. ममता जैन ने एक्यूप्रेशर पद्धति से 25 रोगियों का सफलतम उपचार किया। जिसके बाद कई मरीजों ने राहत मिलने की भी बात कहीं है।
समापन पर 9 नवंबर, शनिवार को स्थानीय पैलेस गार्डन पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर डाॅ. जैन की तीन दिवसीय सेवाओं की सराहना करते हुए उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीीक चिन्ह देकर सम्मान आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, शिविर संयोजक मुकेश संघवी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, श्री चैरसिया, महिलाओं में श्रीमती लीना नागर, आषा त्रिवेदी आदि द्वारा किया गया। साथ ही उन्हें सहयोग राषि भी भेंट की। इस अवसर पर डाॅ. जैन ने आगामी दिनों में भी अपनी सेवाएं देने के लिए बुलवाने पर आवष्यक रूप से आने की स्वीकृत प्रदान की। तीन दिवसीय षिविर का कुल 25 रोगियों ने लाभ लिया।
Tags
jhabua