अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभासिंह 17 नवंबर को झाबुआ भ्रमण पर abha shatriy mhasangh ki pradesh adhyaksh pratibha singh

अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह 17 नवंबर को झाबुआ भ्रमण पर, क्षत्रिय महासंघ की जिला इकाई ने बैठक कर बनाई कार्य योजना 
अभा क्षत्रिय महासंघ की प्रदेश  अध्यक्ष प्रतिभासिंह 17 नवंबर को झाबुआ भ्रमण पर  abha shatriy mhasangh ki pradesh adhyaksh pratibha singh

झाबुआ ( मनीष कुमट )

झाबुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की महिला इकाई प्रदेष अध्यक्ष प्रतिभासिंह आगामी 17 नवंबर को झाबुआ भ्रमण पर आ रहीं है, जिनका कार्यक्रम तय करने हेतु क्षत्रिय महासंघ की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर की अध्यक्षता में जिला इकाई की बैठक 9 नवंबर, शनिवार को दोपहर स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अर्चना राठोैर ने महासंघ की सभी पदाधिकारी एवं सदस्याओं को बताया कि आमामी 17 नवंबर को संगठन की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभासिंह ने झाबुआ आने की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर उनका कार्यक्रम तय करने को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी की सहमति से तय किया गया कि इस दिन पैलेस गार्डन पर उनका भव्य स्वागत समारोह रखकर इस दौरान उनके द्वारा झाबुआ जिले की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी-सदस्याओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। राजपूत समाज की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही इस दौरान समाज के प्रतिभाषाली बच्चों का सम्मान कार्यक्रम भी रखा जाएगा। अंत में सहभोज का आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य किए जाने वाले कार्यक्रम भी आगामी दिनों में तय किए जाएंगे।
डेढ़ घंटे चली बैठक
यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस अवसर पर अभा क्षत्रिय महासंघ की जिला सचिव सोनिका सिसौदिया, जिला सह-सचिव दीपिका चैहान, सांस्कृतिक सचिव रागिनी राठौर, जिला संयोजिका भारती राठौर, जिला प्रवक्ता शीतल जादौन, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिता पंवार, मनीष राठौर, पद्मा चोहान, वार्ड प्रभारी निषा राठौर, हंसा झाला, रेखा राठौर आदि उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post