भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाई की बैठक सम्पन्न, पत्रकारो के हित में चर्चा कर लिये गये निर्णय | Bhartiya patrakar sangh evam yuva ikai ki bethak sampann

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाई की बैठक सम्पन्न, पत्रकारो के हित में चर्चा कर लिये गये निर्णय

जिला एवं तहसील की नवीन कार्यकरणी की घोषणा भी की गई

भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के मेघनगर तहसील अध्यक्ष बनाये गये - दशरथ सिंह कट्ठा

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाई की बैठक सम्पन्न, पत्रकारो के हित में चर्चा कर लिये गये निर्णय

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाइ के नेतृत्व में रविवार 24 नवंबर को एक निजी गार्डन में एक बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमें जिले भर से आये विभिन्न पत्रकारो ने अपनी सहभागिता दी। बैठक का आभारंभ सभी पत्रकारो ने अपने अपने परिचय देकर किया। वही पत्रकारो के हित के लिये सभी ने एक जुट होकर अपने अपने सुझाव व्यक्त किये। एआईजे के राट्रीय चैयरमेन युवा ईकाई के संदीप जैन राजरतन एवं राट्रीय उपाध्यक्ष निले भागपुरिया, प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, मैन ईकाई के जिलाध्यक्ष मनोज पुरोहित, झाबुआ ईकाई के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान के नेतृत्व मे बैठक का आयोजन किया गया। 

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाई की बैठक सम्पन्न, पत्रकारो के हित में चर्चा कर लिये गये निर्णय

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाई द्वारा बैठक में 8 दिसम्बर को मनावर में होने वाले पत्रकारो के विाल महाकुम्भ पत्रकार महासम्मेलन के पूर्व रूप रेखा को तैयार किया गया। जिसमे दे एवं विदेो के कई दिग्गज पत्रकार सम्मिलित होगे। जिसके अर्न्तगत कार्यक्रम मे सम्मिलित होने से लेकर वहा उपस्थित होने तक व भव्य एवं सफल बनाने के लिये सभी पत्रकारो से सुझाव लिये गये। जनवरी 2020 मे जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजन करने के लिये भी सहमति बनी। वही संगठन की संदस्यता अभीयान मे बढोतरी के लिये भी चर्चा कर निर्णय लिये गये।  प्रदेश संयोजक सलीम शैरानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारो को एक जुट होने की बात कही एवं राट्रीय उपाध्यक्ष युवा ईकाई निले भानपुरिया ने भारतीय पत्रकार संघ से जुडने के लिये सभी पत्रकारो को आग्रह किया। नेनल चैयरमेन युवा ईकाई के संदीप जैन राजरतन ने पत्रकारो को जो ओर पुरी ताकत के साथ ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिये कई पत्रकारो को एक जुट होने की बात कही। वही पत्रकारो के हित में कई मुद्दो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। संदीप जैन ने अपनी बातो मे पत्रकारो को शासन एवं प्रशासन के लिये निपक्ष काम करने की बात कही ओर कहा कि कलम की ताकत से ही शासन एवं प्रशासन में अपना लोहा मनवाया जा सकता है। उन्होने कहा कि जिले में अपना संगठन बहुत मजबुती से कार्य कर रहा है ओर भारतीय पत्रकार संघ से जुडे सभी पत्रकारो से कहा कि वे निर्डर एवं निर्भय होकर कार्य करे बिना किसी डर के अपनी बात सामने रखे। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो प्रदे एवं राट्रीय स्तर तक अपनी बात रखेगे। 

भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) एवं युवा ईकाई की बैठक सम्पन्न, पत्रकारो के हित में चर्चा कर लिये गये निर्णय

नवीन कार्यकारीणी गठित हुई

भारतीय पत्रकार संघ एवं युवा ईकाई के द्वारा जिला कार्यकारीणी का विस्तार किया गया जिसमे नविन कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। जिसके तहत जिलाध्यक्ष मनोज उपाध्याय, उपाध्यक्ष निर्मल व्यास, उपाध्यक्ष निलेश सोनी एवं धीरज बुंदेला, जिला महासचिव रहिम शैरानी, अमित शर्मा, जिला सहसचिव डॉ कमलेश सोनी, जिला सचिव दिलीप मालवीय, जीवन राठौर, कोषाध्यक्ष राजेश कांसवा, जिला संयोजक वत्सल्य आचार्य, जिला प्रवक्ता दौलत गोलानी। इसी तरह पेटलावद तेहसील के लिये अध्यक्ष संजय बैरागी, थांदला ते. के लिये आत्माराम शर्मा नविन घोषणा, झाबुआ अमित सिंह जादौन (यादव),सचिव राकेश पोद्दार एवं मेघनगर तहसील के पत्रकार संघ के लिये अध्यक्ष पद पर दशरथ सिंह कठ्ठा को नियुक्त किया गया। 

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले भर के सभी पदाधिकारी गण , प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण उपस्थित रहे ओर सभी ने एआईजे के रचनात्मक कार्यो के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में निभाई जाने वाली भूमिका को  लेकर करतल ध्वनि से अनुमोदन किया। कार्यक्रम का संचालन युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान ने माना। सहभोज के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post