पुण्य सम्राट का 84 वा जन्मदिन धुमधाम से मनाया | Punya samrat ka 84 va janmdin dhum dham se manaya

पुण्य सम्राट का 84 वा जन्मदिन धुमधाम से मनाया

पुण्य सम्राट के एक बार जो दर्शन कर लेता वह हमेशा के लिए उनका बन जाता था - सुरेशचंद्र जैन सकल श्रीसंघ अध्यक्ष मेघनगर

पुण्य सम्राट का 84 वा जन्मदिन धुमधाम से मनाया

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - राश्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेनसुरिष्वरजी म सा का 84 वा जन्मोत्सव पर तप, आराधना, भक्ति व हर्शाल्लास के साथ 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महिला परिशद अध्यक्ष अंगुरबाला बहन रूनवाल ने बताया 23 नवंबर को महिला परिशद मेघनगर द्वारा दोपहर में सामुहिक सामायिक पष्चात् अस्पताल व आश्रम में मरिजो व बच्चो को फल आदि खाद्य सामग्री वितरित की। रविवार 24 नंवबर 2019 को त्रिस्तुतिक श्रीसंघ की सामुहिक नवकारसी पष्चात् सुबह 9 बजे पुण्य सम्राट राश्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेनसुरिष्वरजी म सा के चित्र के साथ चैत्र परिपाटी नगर निकली जिसका लाभ भगवानलाल देवेन्द्र कुमार जैन परिवार ने लिया।चैत्र प्रवाडी नगर के सभी प्रमुख मार्ग महावीर भवन, सांई चौराहा, दषहरा मैदान, बस स्टेंड, भंडारी चौराहा, श्रीशातिसुमतिनाथ मंदिर हेते हुए ज्ञान मंदिर पहुचा। श्री शांतिसुमतिनाथ मंदिर में भगवान की आरती का लाभ शांतिलाल राकेश कुमार लोढा परिवार ने लिया,भगवान के मंगल दियो का लाभ श्रीमति मिना बहन डुंगरवाल परिवार ने लिया। 

पुण्य सम्राट का 84 वा जन्मदिन धुमधाम से मनाया

मंदिर से जुलुस आाजद चौक व मुख्य बाजार होते हुए ज्ञान मंदिर पहुचा। वहा गुणाणुवाद सभा में सकल श्रीसंध अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन ने कहा पुण्य सम्राट  अपने प्रवचन में कहा था मैं कौन हु, कहा से आया हु और कहा जाना है इसका चिंतन प्रत्येक जीव को करना चाहिए। हमेशा धर्म ,आराधना कर श्रीसंघ की एकता पर विषेश ध्यान दिया है, त्रिस्तुतिक श्रीसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार जैन ने कहा गुयदेव से सदैव बताया है क्रोध मनुश्य का सबसे बडा शत्रु है, क्रोध में मनुश्य उेसी गलती कर जाता है जिससे उसे जीवन भर पछताना पडता है, षीतल कावडिया, राकेश लोढा, रजत कावडिया, राहुल लोढा सहित महिला परिशद अध्यक्ष अंगुरबाला बहन रूनवाल ने गुरू की महिमा का बखान किया। गुणाणुवाद सभा के बाद श्री राजेन्द्रसुरि जी म सा की आरती का लाभ शांतिलाल राकेश कुमार लोढा परिवार ने लिया ने लिया व पुण्य सम्राट श्री जयंतसेनसुरिष्वर जी म सा की आरती का लाभ कमलेष कुमार महावीर भंडारी परिवार ने लिया। पष्चात् श्रीसंघ का स्वामीवात्सल्य हुआ। देपहर 12रू39 बजे प्रसादी  वितरण की गई। देपहर डेढ बजे श्री राजेन्द्रसुरि अश्ट प्रकारी पुजन जिसका लाभ चांदमल, सुभाश, सुरेष, मनिश, पियुश लोढा परिवार ने लिया व श्री जंयतसेनसुरि अश्ट प्रकारी पुजन जिसका लाभ श्रीमति सेहनबाई पन्नालाल, निलेष कुमार, कमलेश कुमार, दिव्यांष एवं नमन कोठारी परिवार ने लिया है।

देपहर में नवयुवक परिशद के सदस्यो ने जीवन ज्योति अस्पताल मे चल रहे प्लास्टिक सर्जरी षिविर में सभी मरीजो को फु्रट का वितरण किया। रात्री में 84 दिपक से पुण्य सम्राट श्री जयंतसेनसुरिष्वर जी म सा की आरती का लाभ कमलेष कुमार महावीर भंडारी परिवार ने लिया। रात्री में आरती पष्चात् जाप व भक्ति की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post