मंगल प्रवेश के साथ धन्य हो गई आजाद नगर धरा, गुरूदेव के जयकारों से गूंज उठा आजाद नगर | Mangal pravesh ke sath dhanya ho gai ajad nagar

मंगल प्रवेश के साथ धन्य हो गई आजाद नगर धरा, गुरूदेव के जयकारों से गूंज उठा आजाद नगर

जैन मंदिर स्थापना अवसर पर आज से होगा छः दिवसीय आयोजन

मंगल प्रवेश के साथ धन्य हो गई आजाद नगर धरा, गुरूदेव के जयकारों से गूंज उठा आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर (अल्केश शाह) - आखिर देखते-देखते कुछ घन्टों में वो भोर आ गई| जब पूण्य सम्राट जयंत सेन सूरीश्वरजी के 84 वी जयंती पर शिष्य  गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वर जी का मंगल प्रवेश आज़ाद नगर की धरा पर हुआ| छः दिवसीय इस भव्य कार्यक्रम के लिए बीते 3 माह से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही थी। एक करोड़ से अधिक की लागत से बने नवीन जैन श्वेताम्बर मंदिर को दुल्हन की तरह सजा कर तैयार कर दिया गया है। 

नगर के इतिहास में पहली बार ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जिसकी भव्यता को शब्दों में बांध पाना मुश्किल हो रहा है।

रविवार को गुरुजन्मोत्सव की शुरूआत नगर में पधारे धर्म दिवाकर

गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यसेन सूरीवर मसा,मुनिराज सिद्धरत्न विजय मसा,विद्वतरत्न विजय म.सा.,प्रशम सेन विजय मसा, तारकरत्न विजय मसा तथा निर्भय रत्न मसा मुनिवरों के नगर भर में निकली शोभायात्रा के  दौरान जगह-जगह अक्षत व पुष्पवर्षा के साथ समाजजनों व अन्य नगर जनों ने भावपूर्वक स्वागत किया| 

मंगल प्रवेश के साथ धन्य हो गई आजाद नगर धरा, गुरूदेव के जयकारों से गूंज उठा आजाद नगर

चल समारोह नगर के दाहोद रोड़  बेरियर से शुरू होकर सोनी मोहल्ला, राम मंदिर चौराहा, मुख्य बाजार होते हुवे कार्यक्रम स्थल नवनिर्मित जैन मंदिर नया बाजार पहुंचा |जहां गुरुदेव मंच पर विराजे| स्थानीय विधायिका सुश्री कलावती भूरिया, ब्लाक कोंग्रेश अध्यक्ष (कार्यवाहक ) लईक शेख, आनंद शाह, मदन डावर द्वारा भावपूर्ण  हार्दिक अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| गुरुदेव के स्वागत में स्वागत गीत की प्रस्तुति बहनों द्वारा दी गई| गुरुदेव को काबंली ओढाने की बोली  नगीनलाल भेरूलाल सालेचा परिवार ने ली | गुरुदेव की वासछेप पूजन की बोली वीरेंद्र कुमार सालेचा परिवार के द्वारा  ली गई| कार्यक्रम में नगर के अतिरिक्त मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से भी अनेक धर्मावंलबी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post