भारत दर्शन भ्रमण पर जाने वाले उत्कृष्ट उमा विद्यालय के विद्यार्थियों का स्वागत कर दी बधाई
झाबुआ (मनीष कुमट) - विद्यार्थियों में नेतृत्व गुण विकास करने, मनोबल बढ़ाने, आधुनिक सोच विकसित करने एवं देश-प्रदेश के विकास से परिचित होने के उपदेश को लेकर राज्य स्तरीय शैक्षणिक भारत दर्शन भ्रमण कार्यक्रम आदिवासी विकास विभाग मप्र द्वारा 9 से 16 नवंबर के मध्य आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले के कुल 12 विद्यार्थी भाग लेंगे।
उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ में कक्षा 11वीं के राहुल पिता शंकर मेड़ा, सुनिल पिता जामसिंह डामोर, पंकज पिता रेवसिंह वसुनिया, कु. मनीषा पिता रमेश मखोड़िया, रितिका पिता दल्ला बबेरिया एवं कु. करिश्मा पिता भारतसिंह बिलवाल शामिल होगे। विद्यार्थी 9 नवंबर को रवाना होगे। यात्रा हेतु छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट के आधार पर शासन स्तर पर किया गया है। संस्था एवं जिले के विद्यार्थियों को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत आर्य एवं समन्वयक संस्था की प्राचार्य श्रीमती आयशा कुरैशी ने चयन पर बधाई दी है। उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ से यात्रा पर जाने वाले छात्र-छात्राओं का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत विद्यालय प्राचार्य श्रीमती आयशा कुरैशी के साथ संस्था स्टाॅफ द्वारा किया गया।
Tags
jhabua