केबिनेट मंत्री हर्ष यादव 9 नवंबर शनिवार को झाबुआ जिले के भ्रमण पर
रानापुर में विधायक कांतिलाल भूरिया की सम्मान रैली में करेंगे शिरकत
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग मंत्री हर्ष यादव 9 नवंबर, शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर झाबुआ आ रहे है।
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि मंत्री श्री यादव 9 नवंबर को सुबह भोपाल से रवाना होकर दोपहर 11 बजे तक स्थानीय सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। यहां कुछ समय रूककर कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। बाद मंत्री श्री यादव नवनियुक्त झाबुआ विधानसभा विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ रानापुर पहुंचेंगे। वहां विधायक श्री भूरिया के सम्मान में आयोजित रैली में शिरकत करेंगे एवं सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे रानापुर से प्रस्थान कर इंदौर के लिए रवाना होंगे।
Tags
jhabua