जबलपुर जोन DIG ने कंट्रोल रूम कटनी में कानून व्यवस्था के सम्बंध में तैयारियों की जानकारी ली
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर जोन DIG भागवत सिंह चौहान कंट्रोल रूम कटनी जिले में कानून व्यवस्था के सम्बंध में तैयारियों की जानकारी ली एवम आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रतिबंधात्मक कार्यवही अधिक से अधिक हो, सम्वेदनशील क्षेत्रों में फिक्स पॉइंट, मोबाइल पार्टी, निरन्तर गश्त की जाए। ज्वलनशील एवम विस्फोटक पदार्थो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। होटल लॉज ढाबो रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मि निरन्तर निगरानी एवम चैकिंग की जाए। थानों क्षेत्रो में व्यक्तिओ की जानकारी रखी जाए। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, DSP, CSP, SDOP, वैज्ञानिक अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, सभी थान प्रभारी एवम कंट्रोल रूम प्रभारी उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur