भगवान शालिग्राम की बारात का भव्य स्वागत
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - वनेश्वर मारुति नंदन कुटिल हनुमान मंदिर समिति फुट तलाव में प्रातः से ही बारात के स्वागत की तैयारियां प्रारंभ हो गई थी. भगवान शालिग्राम की बारात हनुमंत आश्रम पिपलखुटा महंत दयाराम दास जी महाराज के मार्गदर्शन में रम्भापुर, खच्चरटोडि, मेघनगर होती हुई सायं 5:00 बजे फुट तलाव मंदिर प्रांगण में ढोल धमाके, रथ व जयकार करती हुई पहुंची. मंदिर महंत मुकेश दास जी महाराज ने बताया देवउठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह का विशेष महत्व है. भगवान शालिग्राम की बारात की अगवानी महंत मुकेश दास जी समिति वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र जैन , सीमा जैन, राजेश रिंकू जैन, पूजा जैन, जिला युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, हरिराम गिरधारी सुभाष गहलोत पार्षद आनंदीलाल पडियार, विकास बाफना, मनोहर ठाकुर,लाला भटेवरा सरपंच एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया अतिथियों ने आरती उतार कर भगवान की आरती की. जुलूस में पधारे सभी संत महात्माओं का तिलक लगाकर, माला पहनाकर व सभी को श्री जैन परिवार की तरफ से भेंट दी गई. भगवान श्री शालिग्राम के पिता बने चिंतन बाबा विशेष वेशभूषा में दिखाई दिए तत्पश्चात सभी बारातियों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया।
Tags
jhabua