एकलव्य निःशुल्क कोचीग बामनिया मे बिरसा मुंडा जयंती और बाल दिवस मनाया गया
बामणिया (प्रितेश जैन) - शुक्रवार को रतलाम रोड स्थित एकलव्य कोचिंग क्लास में प्रातः 9 बजे स्वतन्त्रता सेनानी बिरसा मुंडा ओर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया व् उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ¦ मुख्य अतिथि बामनिया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ मनीष जी सोलंकी, पेटलावद मंडी उपाध्यक्ष श्रीं नंदलाल जी गामड़, पेटलावद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कय्यूम शेख, बामनिया सरपंच श्रीमती रामकन्या संजय जी मखोड़, वरिष्ट अध्यापिका श्रीमती कमला देवी गामड़, अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे बच्चों को मेहनत से पढ़ाई व् सर्वोच्च अंक लाने पर पुरस्कार से सम्मानित क्या जायेगा व् उन्हे पढ़ाई व् रोजगार के बारे में मार्गदर्शन दिया ¦ स्वागत भाषण एकलव्य निःशुल्क कोचिंग बामनिया के शिक्षक दिनेश जी राणा (पटवारी) व् कार्यक्रम का संचालन नाहरसिंह जी मैड़ा ने किया ¦ कार्यक्रम को कोचिंग स्टाफ श्रीं अमित चौहान, श्री गजेंद्र जी सिंगाड़,श्री राहुल जी राणा, श्री वालचंद जी निनामा,श्री पवन जी डाम, श्री आदेश जी ने संबोधित किय¦ आभार एकलव्य निःशुल्क कोचीग बामनिया के संरक्षक श्रीं कोदर सिंह जी मुनिया ने व्यक्त किया व् बच्चों को खूब मन लगा कर पढ़ने के लिए कहा ¦ कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को मिठाई व् अल्पाहार दिया गया।
Tags
jhabua