बहुचर्चित रेत व्यापारी पर लगाये गम्भीर आरोप | Bahucharchit ret vyapari pr lagaye gambhir aarop

बहुचर्चित रेत व्यापारी पर लगाये गम्भीर आरोप

बरेडी के युवक ने रेत, ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पर लगाये गुंडे सहित घर मे घुसकर मारने के आरोप

क्षेत्र की कानून व्यवस्था हाशिये पर, क्षेत्र में रोज होता है रेत का काला कारोबार

पुलिस व्यापारी को धुंडने निकली, ग्राम के युवाओ का थाने में जमावड़ा

रिपोर्ट दर्ज कर कायवाही के मांग में पीड़ित सहित ग्रामीण

बहुचर्चित रेत व्यापारी पर लगाये गम्भीर आरोप

सौसर/बेरडी (प्रतीक अवस्थी) - तहसील के ग्राम बेरडी से लगे ग्राम में रेत घाट पर  आये दिन विवाद होते ही रहते है जिम्मेदार विभाग के आदिकरियो को भी यह पता है कि अवैध खनन हो रहा है किंतु, पता नही क्यों वे कारवाही नही कर पा रहे और खनन बन्द नही कर पा रहे
   

ग्राम बेरडी के  युवक विकास जांनभोर ने सौसर रेत ट्रांसपोर्ट व्यापारी  पर गम्भीर आरोप लगया की वह अवैध खनन करवा रहा है और आज शाम को लगभग 30 लोगो को 5 गाड़ी में भरकर उसके निवास पहुँचा और उसके साथ मारपीट की, और गांव के लोग आए तो वे लोग मोके से भाग गए, ग्रामीण सहित विकास जनभोर थाने में नामजद लिखित शिकायत लेकर पहुचे है और रेत व्यवसाई पर कठोर कायवाही की मांग कर रहे है,
   
वही क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आगे भी होने की सम्भावननए बढ़ गई है क्योंकि प्रसासन रेतासुरो के नाक में नकेल कसने में विफल नजर आ रहा हैं.

वही थाना प्रभारी ने मामले को जांच में ले लिया है,

Post a Comment

Previous Post Next Post