मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने किया पदभार ग्रहण | Meghnagar thana prabhari koshalya chouhan ne kiya padbhar grahan

मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने किया पदभार ग्रहण

अपराधों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता - थाना प्रभारी कौशल्या चौहान

मेघनगर थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने किया पदभार ग्रहण

मेघनगर (जिया उल हके कादरी) - झाबुआ जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन ने जिले के कई थाना प्रभारियों  एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कई आरक्षकों को जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए इधर-उधर किया। उसी तारतम्य में मेघनगर थाने पर नवांगत थाना प्रभारी का पदभार श्रीमती कौशल्या चौहान ने मंगलवार को संभाला। श्रीमती चौहान 2007 बेच की टी.आई.अधिकारी है।श्रीमती चौहान पूर्व में कल्याणपुरा, काकनवानी,रायपुरिया जैसे कई थानों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। रायपुरिया में हुई बड़ी लूट को ट्रेस कर जिले में कई बड़ी लूट का खुलासा, डाकू मलखान को पकड़ना यह श्रीमती चौहान की विशेष उपलब्धि रही है। श्रीमती चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध अनैतिक कार्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महिला सशक्तिकरण पर जोर देने के साथ साथ कानून व्यवस्था को जिला पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में और अधिक सुद्रढ़ बनाना प्रथम कर्तव्य रहेगा।

मेघनगर पुलिस ने कौमी एकता की शपथ ग्रहण की

राज्य शासन द्वारा 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के आदेश अनुसार मेघनगर थाना सब इंस्पेक्टर मालीवाड़ द्वारा कोमी एकता सप्ताह के तहत मंगलवार को राष्‍ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में शपथ दिलाई गई। सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post