मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के बेहतर हेतु आयोजित सामुदायिक बैठक में शामिल हुए विधायक मुकेश पटेल | Matratv evam shishu swasthy ke behtar hetu ayojit samudayik bethak

मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के बेहतर हेतु आयोजित सामुदायिक बैठक में शामिल हुए विधायक मुकेश पटेल

मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के बेहतर हेतु आयोजित सामुदायिक बैठक में शामिल हुए विधायक मुकेश पटेल

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अलीराजपुर जिले के ग्राम कुण्डवट में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित “सामुदायिक बैठक” में क्षेत्र के माननीय विधायक महोदय श्री मुकेश पटेल ने शिरकत कर ग्रामवासियों से शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी सेवाए लेने के संबंध में बात कही एवं कहा कि *पीएलऐ* कार्यक्रम द्वारा बहुत अच्छे से ग्राम के व्यक्तियों को बैठक एवं खेल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और इस प्रकार की बैठकों से ग्रामीण स्वयं ही गांव की स्वास्थ्य समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने कहा की उक्त बैठक (नुक्कड़ नाटक) बिना पैसे की फिल्म है जो की ग्रामवासियों को जागरूक कर खुद को जिम्मेदार बनाती है ।

मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के बेहतर हेतु आयोजित सामुदायिक बैठक में शामिल हुए विधायक मुकेश पटेल

ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता श्री शमशेरसिंह पटेल द्वारा कहाँ गया कि वास्तव में पूर्ण बैठक को देखकर उक्त बैठक में उपस्थित होकर अनुभव होता है कि उक्त कार्यक्रम की बैठकों से गावो के लोगो के द्वारा, गांव की स्वास्थ्य समस्या की पहचान कर , स्वास्थ्य समस्या के समाधान कर सकते है

उक्त बैठक में श्रीमती गंगा मौर्य आशा सहयोगी, श्रीमती रेशमी चौहान एवं श्रीमती मानकी डावर आशा कार्यकर्ता, सेहत सखी श्रीमती शर्मिला चौहान द्वारा बैठक के माध्यम से नुक्कड़ नाटक कर ग्रामवासियो को जागरूक किया।

उक्त बैठक में आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के डीसी मधुकर शर्मा, बीसी कुशल तोमर, स्कुल के प्राचार्य मुवासिया भयडिया जी, धनसिंह डावर उपस्थित थे, उक्त कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य विभाग के डीसीएम मुकेश-अजनार द्वारा किया गया अंत में सभी का आभार जिला समन्वयक मधुकर शर्मा के द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News