मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया | MP sthapana divas manaya gaya

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया

थांदला (कादर शेख) - मध्य प्रदेश का 64 वां स्थापना दिवस दशहरा मैदान पर बड़ी शानो शौकत के साथ   मनाया  गया इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं के  पारंपारिक  नृत्य किया गीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया एवं नृत्य के माध्यम से नशाखोरी बंद करने का शानदार संदेश हाई स्कूल की बालिकाओं द्वारा किया गया इस अवसर पर समाज सेवी समर्थ मल तलेरा का सम्मान किया गया एवं उत्कृष्ट हाई स्कूल के प्राचार्य का भी सम्मान किया गया एवं कई कर्मचारी जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका भी सम्मान किया गया एवं छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर से उपस्थित विधायक वीर सिंह भूरिया एसडीएम बघेल साहब एस डी ओ पी साहब जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर जनपद C E O एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल जिला  उपाध्यक्ष नगीन शाह जी कामगार कांग्रेश जिला अध्यक् कादर शेख प्रवक्ता  विकास  रावत पार्षद अली असगर काऊ जैन आनंद चौहान कमालुद्दीन  नंदू शर्मा पूर्व पार्षद .  अक्षय भट्ट चैन सिंह डामोरश्रीमंत अरोड़ा एवं पटवारी गिरदावर एवं पूरा  प्रशासनिक मौजूद था अंत में राष्ट्रगान गाया गया एवं विधायक वीर सिंह भूरिया ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी संचालन राजू वैद्य ने किया

Post a Comment

Previous Post Next Post