ऑटो चालक ने किया नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, ऑटो चालक फरार पुलिस जांच में जुटी
उज्जैन (दीपक शर्मा) - शास्त्री नगर में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी शुक्रवार दोपहर 12 बजे घर से स्कूल जाने के लिये निकली थी। स्कूल के बाहर उसे परिचित युवक ऑटो से मिला। उसने चकोर पार्क घुमाने का कहकर किशोरी को ऑटो में बैठाया और हामूखेड़ी के सुनसान घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद वह किशोरी को ऑटो में बैठाकर स्कूल छोड़कर भाग गया। नीलगंगा पुलिस ने बदमाश के खिलाफ दुष्कर्म सहित पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शास्त्री नगर की 14 वर्षीय किशोरी सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा है। वह कल दोपहर में स्कूल जाने के लिये घर से निकली। स्कूल के बाहर उसे परिचित राज पिता गोपाल यादव निवासी सरदारपुरा ऑटो से मिला। राज ने किशोरी को ऑटो से चकोर पार्क घुमाने की बात कही। किशोरी पहले से राज को जानती थी और वह पार्क घूमने के चक्कर में ऑटो में बैठ गई, लेकिन राज उसे चकोर पार्क न ले जाते हुए हामूखेड़ी स्थित सूने मकान में ले गया। यहां राज ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी द्वारा रोने व शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और बाद में उसे पुन: ऑटो में बैठाकर स्कूल छोड़कर चला गया। किशोरी ने घर लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद थाने में राज के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया ।