अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर का मेघनगर थाने का निरीक्षण
भारतीय पत्रकार संघ ने स्वागत किया
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - वर्तमान अयोध्या मामले में निर्णय को लेकर पुलिस आलाकमान बहुत ही मुस्तेद दिखाई दे रहा है शांति सोहार्द कायम रखने के लिये लगातार बेठको का दोर चल रहा है उसी क्रम में कल मेघनगर पुलिस थाने पर इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर के साथ झाबुआ एसपी विनीत जैन, एडिसनल एसपी विजय डावर, एस.डी. ओ. पी. मनोहर गवली ने थाने पर पहुंच कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का जायजा लिया जिसमें थाना प्रभारी मालिवाड़ के साथ पूरा स्टाफ उपस्थित रहा एवं नगर के पत्रकार से रूबरू हुए जिसमें युवा अध्यक्ष नीलेश भानपूरिया ने अपने पत्रकार साथियो के साथ मेघनगर का प्रतिनिधित्व कर वरुण कपूर सर का स्वागत किया जिसमें भूपेंद्र बारमड़लिया, सुनील ड़ाबी, अली असगर बोहरा, एडवोकेट जिया उल हक कादरी, फारुक शेरानी, जयेश झामर, मोहन प्रजापति थाने पर उपस्थित रहे
पत्रकारो के सवालों के जवाब में उन्होंने सभी से निर्णायक समय में शांति सोहार्द बनाये रखने की बात कही एवं सोसल मीडिया उपभोक्ताओ को सचेत किया कि वे किसी भी प्रकार के मेसेज, पोस्ट को वायरल करने के पहले देख ले, कोई भी भड़काऊ पोस्ट करने या सोहार्द बिगड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी इसलिये अपनी सतर्कता बनाये रखे हमारी पूरी नजर सीधे हर मोबाईल यूजर्स पर है पत्रकार मित्रो का आभार मान बाद थाने का जायजा ले कर रवाना हो गये।
Tags
jhabua


