अग्रवाल समाज अंजड़ का अन्नकूट महोत्सव संपन्न
अंजड़ (शकील मंसूरी) - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अग्रवाल समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन स्थानीय अन्नपूर्णा भवन में आयोजित किया गया जिसमें महाराज अग्रसेन जी की पूजन अर्चन कर महा आरती की गई इसके पश्चात ब्राह्मण पूजन कर ब्राह्मण भोज कराया गया अन्नकूट जिसमें सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल समाज के साथ नगर के कई गणमान्य नागरिकों को भी अन्नकूट में आमंत्रित किया गया इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्य्क्ष नरेश गोयल , हुकुमचंद बंसल , अशोक बंसल , पपू बंसल , बंटी बंसल , आनन्दी मोदी सहित सेकड़ो की संख्या में समाज जन मौजूद थे।

