84 मंडलीय श्री सिद्धचक्र महामंडल एवं विश्व शांति महायज्ञ प्रारंभ हुआ | 84 mandliy shri siddh chakr maha mandal evam vishv shanti maha yagy prarambh hua

84 मंडलीय श्री सिद्धचक्र महामंडल एवं विश्व शांति महायज्ञ प्रारंभ हुआ


अंजड़ (शकील मंसूरी) - आज बावनगजाजी सिद्ध क्षेत्र में सन्त शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक  शिष्यमुनि श्री 108  प्रमाण सागर जीमहाराज एवं मुनि श्री 108 विराट सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम मे पूरे हिंदुस्तान के जैन समाज के लोगों ने बावन गजा सिद्ध क्षेत्र पहुंचकर इस कार्यक्रम में धर्म का लाभ लिया इस विधान मंडल के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बावन गजा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी अंजड़ से शेखर पाटनी जी जुगल किशोर पाटनी जी धर्मेंद्र जैन मनावर से नरेश मामा बाकानेर से विनोद जी दोषी और बड़वानी से जितेंद्र गोधा,धर्मेंद्र गोधा,राजेश काला,देवेन्द्र गोधा,मनीष काला तथा बावन गजा ट्रस्ट के मैनेजर इंद्रजीत मंडलोई और ट्रस्ट के सभी कर्मचारीयो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी मेहनत और लगन से बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं इस पूरे कार्यक्रम पर सभी ट्रस्टी होने अपनी नजरें बनाए हुए हैं किसी भी यात्री को यहां पहुंचने में कोई भी परेशानी होती है तो ट्रस्टी और मैनेजर इंद्रजीत मंडलोई जी तुरंत उसका समाधान करके आने वाले को संतुष्ट करते हैं सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में जैन तीर्थ स्थल बावन गजा आज अपने पूरे सौंदर्य पर नजर आ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post