श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान मे अन्नकूट महोत्सव व विशाल भन्डारे का आयोजन | Shri pancheshwar maha dev mandir samiti ke tatvadhan main annakut mahotsav

श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान मे अन्नकूट महोत्सव व विशाल भन्डारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया

श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान मे अन्नकूट महोत्सव व विशाल भन्डारे का आयोजन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर एवं बालीपुर सरकार के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव व विशाल भन्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रविवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। मीडिया प्रभारी संजय गेहलोद माली ने बताया कि  इस दौरान भगवान महादेव जी को छप्पन भोग लगाया गया। भगवान महादेव जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया साथ ही मंदिर परिसर को फुलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया। महिला पुरूषों की बैठक व्यवस्था पृथक-पृथक तरीके से करी गई। एवं सुगम प्रवेश-निर्गम मार्ग बनाया गया था। सभी समाज अध्यक्षों एवं महिला मण्डल अध्यक्षों को घरों-घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरीत किए गए थे। भण्डारे के दौरान संगीतमयी भंजन संध्या भी चलती रही ताकि सुमधुर भजनों के साथ भोजन प्रसादी का आनंद दिया जा सकें। महाआरती के बाद भन्डारे का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे नगर के लोगो ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर पर अन्नकुट महोत्सव का दिन होने से दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली। इस दौरान मंदिर भंडारे के एक दिन पूर्व पंडाल में श्री बजरंग बली के मंदिर पर सुंदरकांड पाठ श्री पंचेश्वर रामायण मंडल द्वारा किया गया था श्री पंचेश्वर महादेव जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से फुलो से सजाया गया। इस दौरान भगवान को छप्पन भोग लगाए गए। आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण मे भव्य लाइटिंग व रोशनी की गई। अन्नकुट व भंडारे को लेकर भक्त मंडल द्वारा काफी दिनो से तैयारिया की जा रही थी। महाआरती के बाद विशाल भन्डारे का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमेे बड़ी संख्या मे श्रद्वालुओ ने भाग लिया। भन्डारा शाम 6:30 बजे प्रारंभ हुआ जो रात्रि 11 बजे तक चलता रहा। इस दोरान हजारों श्रद्वालुओ ने भन्डारे मे महाप्रसादी ग्रहण की। भन्डारे मे नगर के अलावा आसपास के लोगो ने भी सहभागीता की। महाप्रसादि पाने के लिए श्रद्वालुओ की होड मची रही। भंडारे के दौरान चलती रही भजन संध्या श्री पंचेश्वर रामायण मंडल एवं उज्जैन से पधारे भागवत आचार्य पूं.शिवगुरू शर्मा उन्हैल उज्जैन द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई जिसे सुन कर हर कोई मंत्रमुध हो गए। 

श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान मे अन्नकूट महोत्सव व विशाल भन्डारे का आयोजन

इस आयोजन में ब्राह्मण समाज,राठौर समाज, आदिवासी समाज,माली समाज,प्रजापत समाज,माहेश्वरी समाज,कहार समाज,लोहार समाज,गुप्ता समाज,वाणी समाज,सभी समाजो का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post