अधिमान्य पत्रकार कल्याण संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
उज्जैन (दीपक शर्मा) - अधिमान्य पत्रकार कल्याण संघ संगठन के पदाधिकारी पत्रकारों के बीच में मिलन समारोह बालाजी गार्डन नरसिंह घाट पर संपन्न हुआ
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री शुभम जायसवाल जी प्रदेश सचिव डॉक्टर ओपी वैष्णव जी रवि माली कोषाध्यक्ष जितेंद्र सुनहरे उपाध्यक्ष मोनू चौहान सह सचिव लक्की चावला प्रदेश सदस्य उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री शुभम जायसवाल जी को विजय गोस्वामी एवं रितेश ठाकुर द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही मंच की रूपरेखा संभालने में विशेष सहयोग श्री डॉक्टर ओपी वैष्णव जी का रहा इस मौके पर पत्रकार श्री रवि शर्मा सांध्य दैनिक सिंघम टाइम ब्यूरो एवं रिपोर्टर राज जोशी भरत चौहान दीपक शर्मा जितेंद्र जटवा एवम् नारी शक्ति में रश्मि सक्सैना नीता मौर्य प्रियंका परमार रिजवाना हाशमी मीनाक्षी चौहान दीप्ति पांडे मोनिका चौहान महक भाभी एवं अन्य जन उपस्थित रहे संगठन के प्रति सभी ने अपने अपने विचार रखें एवं संगठन के सभी पदाधिकारी पत्रकारों एवं सदस्यों ने साथ में भोजन किया उसके पश्चात मिलन समारोह समाप्त हुआ
Tags
dhar-nimad