ईसाई समाज द्वारा पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए आयोजन किया | Isai samaj dwara purvajo ki atma shanti ke liye ayojan

ईसाई समाज द्वारा पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए आयोजन किया

ईसाई समाज द्वारा पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए आयोजन किया

थांदला (कादर शेख) - नगर में  शनिवार को कैथोलिक ईसाई समाज के कब्रस्तान  पर पूर्वजों की आत्मशांति के लिए आयोजन मनाया गया जिसमें दूरदराज शहरों से भी हजारों की संख्या में समाज जन अपने पूर्वजों की  आत्मशांति के लिए उपस्थित हुए कैथोलिक ईसाई समाज के कब्रिस्तान के समीप एक छोटी पुलिया जो कैथोलिक कब्रिस्तान का पहुंच मार्ग है जहां पर अत्यधिक जल भराव हो चुका था आयोजन के पूर्व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक  वीर सिंह जी भूरिया  एवं विकास जी रावत , पिटर जी बबेरिया  आयोजन स्थल पर उपस्थित हुए । जहां मौका मुआयना उपरांत मुख्य  नगरपालिका अधिकारी अशोक सिंह चौहान एवं साथी कर्मचारी  विजय गिरी , उपयंत्री पप्पू बारिया , यशदीप अरोरा नगर परिषद थांदला को आवश्यक  निर्देश देकर कहा गया कि  उक्त स्थान पर  पहुंचने हेतु  किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था की जावे  जिससे  समाज जनों को  किसी प्रकार की  परेशानियों का  सामना ना करना पड़े । 

ईसाई समाज द्वारा पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए आयोजन किया

उक्त स्थान के मौका मुआयना एवं प्राप्त निर्देशानुसार नगर परिषद थांदला के विजय गिरी, उपयंत्री पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा के द्वारा अस्थाई पुलिया का निर्माण किया गया पुलिया निर्माण उपरांत आयोजन स्थल  पर  किसी प्रकार की  भगदड़  ना हो एवं किसी प्रकार की  कोई अप्रिय घटना  घटित ना हो इस हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग को भी पत्र लिखा गया जिसमें दो से चार जवानों को वहां पर तैनात करने हेतु साथी निकाय कर्मचारी  गौरांकसिंह राठौर, टिटिया देवदा को अपने दल के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए । आयोजन देर शाम तक होने पर आयोजन स्थल पर सायकाल में प्रकाश व्यवस्था हेतु नगर परिषद के रमेश डामर को विद्युत व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए । कार्यक्रम समाप्ति उपरांत फादर जी, एवं  ईसाई समाज द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक सिंह चौहान एवं उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु लगे अधिकारी कर्मचारी विजय गिरी ,पप्पू बारिया ,यशदीप अरोरा ,गौरांक सिंह राठौर, टिटिया देवदा के कार्य की प्रशंसा की गई ।

ईसाई समाज द्वारा पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए आयोजन किया

Post a Comment

Previous Post Next Post