व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न | Vyapari sangh ka dipawali milan samaroh sampann

व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

व्यापारी सन का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

बामनिया (प्रितेश जैन) - सकल व्यापारी संघ का दिपावली मिलन समारोह लाभपाचमके दिन सपरिवार सहित मिलन समारोह रखा गया  सबी व्यापारी द्वारा दीप प्रजनन किया गया दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं  दी दीप प्रज्वलन के बाद सामूहिक भोजन किया गया आयोजन में कृषि मंडी अधिकारी एवं मध्य प्रदेश झाबुआ ग्रामीण बैंक बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा की मैनेजर व स्टाफ स्टाफ ने भी अपनी उपस्थिति  मिलन समारोह में बड़े उत्साह से    सभी व्यापारी संघ के सदस्यों ने भाग लिया इस कार्यक्रम को  इस करो सफल करने के लिए सभी व्यापारियों का सहयोग तो रहा है विशेष सुशील भाई बागरेचा, मनोज भाई गोरा, स्वप्निल वागरेचा, ओम प्रकाश गहलोत ,रानू अग्रवाल, आशीष भाई पोरवाल, मंथन भाई एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्यापारी सन का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

Post a Comment

Previous Post Next Post