आगामी त्यौहार ईद ए मिलाद ओर आयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर थाना परिसर में हुई बैठक
बेटमा (दीपक सेन) - बेटमा में नगर के वरिष्ठगण, शांति समिति के सदस्यों एवं अधिकारी व सुरक्षा समिति के सदस्यों की थाना परिसर में बैठक आयोजित हुई । गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवम्बर माह में अहम निर्णय लिया जा सकता है। जिसे लेकर देशभर में अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर समाज के प्रतिनिधियों के साथ शांति बनाए रखने चर्चा की जा रही है।
इस के तहत इंदौर जिले के बेटमा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें अपर कलेक्टर पवन जैन, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी क्षेत्र अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मराज सिंह मीणा, तहसीलदार अवधेश चतुर्वेदी, एसडीओपी रामकुमार रॉय व थाना प्रभारी डीपीएस चौहान के साथ पूरा पुलिस स्टाफ व सभी पत्रकार व आमजन मौजूद रहे। वहीं अधिकारीयो ने बैठक में बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझकर करे, किसी भी पोस्ट या फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता को परखे। और आपके आसपास कोई ऐसी घटना हो या कोई असामाजिक तत्व कुछ घटना घटित कर रहा हो तो आप तुरंत पुलिस को संपर्क कर सकते हैं उसकी समीक्षा कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Tags
dhar-nimad

