आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया पर सरकारी सप्ताह कार्यक्रम हुआ आयोजित | Aadim jati seva sahkari sanstha raypuriya pr sarkari saptah karyakram

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया पर सरकारी सप्ताह कार्यक्रम हुआ आयोजित

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया पर सरकारी सप्ताह कार्यक्रम हुआ आयोजित

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - रविवार  17 नवंबर रायपुरिया आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर सरकारी सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक वालसिंह मेड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडी अध्यक्ष ठा.डूंगरसिंह राठौर विशेष अतिथि जिला सरकारी बैंक के महाप्रबंधक पीएन यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह राठौर, नंदलाल चौधरी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह राठौर,मनीष भण्डारी जिला जनपद सदस्य शारदाबाई डामोर पेटलावद से सुरेश मुथा, मन्ना हामद, जीवन ठाकुर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित थे मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद की मंच पर विराजित हुए व कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद मुख्य अतिथि का स्वागत महाप्रबंधक पीएम यादव ने हार फूल से किया उसके बाद संस्था के सभी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम के उद्बोधन मैं महाप्रबंधक पीएन यादव ने बताया कि पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के किसानों के कर्ज माफ हुए हैं कुल किसान 27875 मैं से 23457 किसानों का कर्ज माफ हो चुका है शेष 4418 किसान बचे हुए हैं उनका भी बहुत जल्द कर्ज माफ हो जाएगा पेटलावद विधानसभा क्षेत्र में 116 करोड़ 44 लाख रुपए का कर्ज माफ हुआ है उन्होंने कहा कि शासन की योजना अनुसार हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है क्षेत्र के विधायक वालसिंह मेड़ा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने छोटे से लेकर बड़े किसानों तक का कर्ज माफ किया है हमारी सरकार ने कन्यादान योजना का ₹51000 दिए जा रहे हैं 

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया पर सरकारी सप्ताह कार्यक्रम हुआ आयोजित

कमलनाथ सरकार झाबुआ जिले को छिंदवाड़ा की तर्ज पर विकास कार्य किया जाएगा सरकार की योजना के बारे में एक नुक्कड़ नाटक की मंडली ने नाटक कर किसानों व ग्रामीणों को समझाया पत्रकारों ने विधायक वालसिंह मेडा से जब पूछा गया की यहां पर उपमंडी खोली जाए ताकि किसानों को उचित दाम मिल जाए वर्षों पुरानी मांग पोस्टमार्टम रूम, कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र की हर समस्या के बारे में माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को अवगत करा दिया गया है अति शीघ्र स्वीकृति मिलने वाली है मेरे क्षेत्र में कोई भी समस्या नहीं रहेगी उन्होंने कहा कि रायपुरिया चबूतरे के लिए दो लाख की स्वीकृत हो गए है कार्यक्रम का संचालन सुनिल भंडारी ने किया रायपुरिया शाखा प्रबंधक, मोहनकोट शाखा प्रबंधक, बेकल्दा शाखा प्रबंधक भंवर सिंह राठौर रमेश पाटीदार लाल सिंह डोडिया जिला सरकारी बैंक के देवीसिंह कलमैं आदि कर्मचारी उपस्थित थे। आप आर जिला सहकारी बैंक के देवी सिंह जी कलमैं ने माना।

आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया पर सरकारी सप्ताह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Post a Comment

Previous Post Next Post