प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 19 नवंबर को अलीराजपुर जिले दौरे पर | Prabhari mantri surendra singh baghel 19 november ko alirajpur

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 19 नवंबर को अलीराजपुर जिले दौरे पर

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 19 नवंबर को अलीराजपुर जिले दौरे पर

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - म.प्र. शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री तथा अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 19 नवंबर 2019 को अलीराजपुर जिले के दौरे पर आएंगे। प्रभारी मंत्री श्री बघेल उमरी कुक्षी जनपद पंचायत के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पचात वहां से प्रस्थान कर 1.45 बजे ग्राम बडा खुटाजा आएंगे। यहां वे महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। यहां से उनका अलीराजपुर आगमन होगा। सायं 4.30 बजे प्रभारी मंत्री श्री बघेल जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। बैठक पचात शाम 6.30 बजे कुक्षी के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post