सड़क दुर्घटना में अंजड के मिर्जा परिवार के तीन लोगों की मौत से नगर में शौक का वातावरण
बड़वानी/अंजड़ (शकील मंसूरी) - राजपुर रोड से माँ, बेटे एवं पिता के निकले एक साथ तीन जनाजे को देखकर सभी लोग गमगीन हो गए। आज सुबह राजपुर रोड निवासी मिर्जा परिवार के तीन लोग अकील पिता सदिर मिर्जा 32 साल, पत्नी कौशर पति अकील मिर्जा 30 एवं पुत्र माहेरा पिता अकील दो वर्ष अपने दो रिश्तेदार मुबारिक पिता बाबू शेख तथा सुल्ताना पति मुबारिक निवासी छोटी कसरावद खरगौन के साथ अंजड से छोटी कसरावद निकाह में शामिल होने के लिए निकले थे तभी मण्डवाड़ा के पास ट्राले से आमने सामने भिड़ंत हो जाने से सभी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा साफिया पिता अकील मिर्जा 4 वर्ष गम्भीररूप से घायल हो गई जिसे जिला अस्पताल भेजा गया।
छोटी कसरावद निवासी दोनो मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव छोटी कसरावद भेजा गया जबकि अंजड निवासी मृतकों के तीनों शवो को राजपुर रोड भेजा गया। दोपहर 3 बजे तीनो के जनाजे एक साथ राजपुर रोड स्थित निवास स्थान से निकाले गए व राजपुर रोड स्थित कब्रस्तान में तीनों को सुपुर्दे खाक किया गया। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में समाजजनो के अलावा नगर के गणमान्य तथा शुभचिंतकों ने भाग लिया व श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
Tags
badwani