मकान का जबरन फर्जी एवं अवैध तरीके से पट्टा बनवाए जाने की प्रार्थी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर की शिकायत | Makan ka jabran farzi evam awedh tarike se patta banwaye jane ki prarthi

मकान का जबरन फर्जी एवं अवैध तरीके से पट्टा बनवाए जाने की प्रार्थी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर की शिकायत

मकान का जबरन फर्जी एवं अवैध तरीके से पट्टा बनवाए जाने की प्रार्थी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर की शिकायत

झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय एलआईसी काॅलोनी में पूर्व में प्राप्त प्रार्थी के पट्टे पर बने मकान पर जबरन फर्जी एवं अवैध तरीके से पट्टा बनवाएं जाने की षिकायत प्रार्थी ने 19 नवंबर, मंगलवार को इस संबंध में जनसुनवाई में कलेक्टर एवं नगरपालिका सीएमओ को आवेदन देकर की है। 

दिए गए आवेदन में प्रार्थी मणिबाई पति स्व. गोरधन बसोड निवासी एलआईसी काॅलोनी ने बताया कि प्रार्थी के पति स्व. गोरधन को शासन की योजना के तहत वर्ष 2008 में एलआईसी काॅलोनी में गोरधन के कब्जे के आधार पर वह निर्धन एवं गरीब होने से उक्त भूमि पर पट्टा प्राप्त हुआ था। प्रार्थीयां के पति को प्राप्त पट्टे पर मकान का पट्टा अवैध एवं फर्जी तरीके से छोटे गवली निवासी एलआईसी काॅलोनी द्वारा प्राप्त कर फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिया गया। जिसका विपक्षी को कोई वैधानिक हक एवं अधिकार प्राप्त नहीं है। 

अवैध तरीके से प्राप्त पट्टा निरस्त करने की मांग 

आवेदन में बताया कि मणिबाई अत्यंत निर्धन है तथा उसके पास रहने का अन्य कोई मकान नहीं है। विपक्षी छोटू गवली द्वारा अवैध तरीके से प्रार्थीयां के पति का उक्त पट्टा जबरन अपने नाम पर करवा लिया गया है तथा मणिबाई को उसके पट्टे पर निर्मित मकान से बेदखल किया जा रहा है। आवेदन में विपक्षी द्वारा फर्जी तरीके से करवाया गया पट्टा निरस्त करने की मांग की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post