पगड़ी रस्म में की अनूठी पहल -- अन्नदान के साथ रक्तदान शिविर pagdi rasm ki anuthi phal

                           पगड़ी रस्म में की अनूठी पहल -- अन्नदान के साथ रक्तदान शिविर


पगड़ी रस्म में की अनूठी पहल -- अन्नदान के साथ रक्तदान शिविर   pagdi rasm ki anuthi phal

राजपुर। कुशवाह समाज के गोपाल पुन्या जी पंचोले ,इमलीपुरा निवासी राजपुर का देहावसान 29 अक्टूबर को हुआ था जिनके 12 वे के दिन पंचोले परिवार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की। जिसमें पगड़ी रस्म के साथ ही रक्तदान की जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ताकि लोगों के बीच फैली रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर होकर रक्तदान के प्रति जागरूक हो ताकि किसी पीड़ित को रक्तदान की पूर्ति हो सके।
स्व. गोपाल पंचोले की स्मृति में छोटे पुत्र दिलीप पंचोले के द्वारा प्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर की शुरुआत करते हुए लोगों को जागृत किया। रक्तदान शिविर में 30 तीस लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।इसके पश्चात अन्नदान भी किया गया।
रक्तदान करने वाले हर दानदाता को डॉ राहुल पंचोले की ओर से आभार प्रमाण पत्र भी दिया गया जिसमें आप बने हो मानवता की मिसाल का संदेश देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
रक्तदान शिविर में मध्य प्रदेश की सभी रक्तदान समितियां जिसमें स्वामी विवेकानंद रक्तदान समिति के बाबू फैंसी, बसंतिलाल कर्मा,हुकुम सुरानिया, राजा कानपुरे विनोद भाई साकार नवशक्ति सेवा संस्था के डा राहुल पंचोले एवं। डॉ हर्ष कुशवाह, रक्तदान समिति के रवि कुशवाह, धामनोद रक्तदान समिति,कुशवाह युवा रक्तदान समिति जिला रक्तकोष टीम जिला बड़वानी  आदि  समितियों का विशेष योगदान रहा।

स्वर्गीय गोपाल पंचोले की स्मृति में उनके बड़े पुत्र राजेश पंचोले एवं संतोष पंचोले,दिलीप पंचोले की ओर से क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन राजपुर को  लक्ष्मी नारायण मंदिर के निर्माण हेतु 51000 की राशि भी भेंट स्वरूप दी गई।जिसमें समाज अध्यक्ष विशन पटेल ,लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति अध्यक्ष राजाराम कुशवाह, रमेश रायक़, धन्नलाल रायक,समाज के वरिष्ठ गंगाराम मग्गर,छोटू पंचोले,गेंदालाल पंचोले,कमलेश पंचोले ,राजेश बेड़ावरे आदि समाज जन एवं परिवार के उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments