72वां निरंकारी संत समागम हुआ रवाना
थांदला (कादर शेख) - 72वें निरंकारी संत समागम दाहोद (गुजरात) से पानीपत के लिए समाख्या आध्यात्मिक के लिए रवाना हुए। इस दल में दाहोद के झोनल इंचार्ज महात्मा भूपेंद्र भाइ गडरिया के नेतृत्व में करीब 60 धर्मावलंबी भाई-बहन के साथ रवाना हुए। इस दौरान सेवादल को दाहोद यूनिट दल के 66 के संचालक राजेश बच्चानी संत समागम में मौजूद थे। इस अवसर पर सोमवार रात्रि 10 बजे संपर्क क्रांति राजधानी से धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए। अखिल भारतीय प्रगतिशील बलाई समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सह सचिव राजू धानक, समाजजन दाहोद से सुरेश डाबी, घनश्याम चौहान, मोहन यादव आदि ने सभी निरंकारी संत समागम के महात्मा भूपेंद्र गडरिया का स्वागत सम्मान कर भाई-बहनों का पुष्पमालाओं से व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सम्मान विदाई दी।
Tags
jhabua