कार मे लोड कर ले जायी जा रही 350 पाव देशी शराब जप्त, आरोपी चालक गिरफ्तार | Car main load kr le jai ja rhi 350 pav deshi sharab jabt

कार मे लोड कर ले जायी जा रही 350 पाव देशी शराब जप्त, आरोपी चालक गिरफ्तार
                  
कार मे लोड कर ले जायी जा रही 350 पाव देशी शराब जप्त, आरोपी चालक गिरफ्तार

जबलपुर (नदीम मोहम्मद/अनिल गर्ग) - थाना प्रभारी मझोली उप निरीक्षक मोह. समीर खान ने बताया कि दिनॉक 4-11-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिल्वर रंग की अल्टो कार एमपी 20 एफए 8447 में मनीष राजपूत निवासी काला डूमर पनागर का कटंगी तरफ से मझोली की तरफ आ रहा है जो अपनी कार में अवैध शराब बेचने के लिये रखे हुये है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को  अवगत कराते हुए  एसडीओपी सिहोरा श्रीमती भावना  मरावी के मार्ग निर्देशन में आईटीआई कालेज पोला रोड मझोली के पास नाकाबंदी की गयी , रात लगभग 2-30 बजे कटंगी की तरफ से मुखबिर द्वारा बतायेनुसार काले सिल्वर रंग की कार आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया जो पुलिस को देखकर भागने लगा,  घेराबंदी कर कार को रोका, नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम मनीष राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी काला डूमर पनागर बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो कार के पीछे की सीट व डिक्की मे 7 पेटी में 350 पाव देशी शराब अवैध रूप से रखे मिला, जिसे मय कार के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये प्रकरण में गिरफ्तार कर उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post