क्रिकेट का सट्टा लिखते 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी की तलाश जारी
एल.ई.डी. टी.व्ही., लैपटॉप, 6 मोबाईल, नगदी 10 हजार 500 रूपये जप्त
जबलपुर (नदीम मोहम्मद/अनिल गर्ग) - थाना प्रभारी गढा श्री शफीक खान ने बताया कि आज दिनॉक 4-11-19 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रात 2 बजे शारदा चौक पैट्रोलपंप के पास दबिश दी जहॉ 2 व्यक्ति खडे दिख्े जिनमे से एक व्यक्ति एक कॉपी मे कुछ लिख रहा था, दोने व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, एक व्यक्ति भागने मे सफल हो गया दूसरे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम शीलचंद्र झारिया उम्र 44 वर्ष निवासी शारदा चौक बताया, कॉपी चैक करने पर दिनॉक 5-11-19 को होने वाले इंग्लैण्ड विरूद्ध न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच की खाई-लगाई लिखी मिली जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर चल रहे क्रिकेट मैच का सट्टा लेख करना बताया, सघन पूछताछ पर चेरीताल निवासी अभिषेक पटेल के लिये सट्टा लिखना बताया, शीलेन्द्र झारिया एवं अभिषेक पटेल के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभिषेक पटेल के चेरीताल स्थित घर पर दबिश दी जो अपने घर पर नहीं मिला, तलाशी लेने पर अभिषेक पटेल के कमरे मे क्रिकेट के सट्टे में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, नोटबुक रखी दिखी, घटना स्थल से 1 सैमसंग एलईडी टीव्ही, 1 डेल कम्पनी का लैपटॉप, 2 पैनड्राईव, 6 कीपैड मोबाईल, 1 लैपटॉप चार्जर, 1 की बोर्ड, 1 एक्सटेंशन बोर्ड मय वायर के, यूएसबी केबल, कनैक्टर, 2 नोट बुक जिसमे सट्टे का हिसाब किताब लिखा है तथा नगदी 10 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये शीलचंद्र को गिरफ्तार कर फरार अभिषेक पटेल की तलाश जारी है।
