राजस्व एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त कार्रवाई में 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई | Rajasv evam police prashasan ki sanyukt karyvahi main 35 vahano pr chalani karywahi

राजस्व एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त कार्रवाई में 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई

राजस्व एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त कार्रवाई में 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
चालानी कार्रवाई करते हुए अमला

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभी गुप्ता के निर्देषानुसार राजस्व एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त कार्रवाई में ओव्हर लोड, क्षमता से अधिक सवारी आदि वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसमें 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 13 हजार 500 रूपये का शुल्क वसूला गया। चालानी कार्रवाई के दौरान वाहनों से हूटर, कैरियर क्षमता से अधिक सवारी पर उक्त कार्रवाई की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शषांक दुबे एवं यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी सहित यातायात पुलिस स्टाॅफ उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post