राजस्व एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त कार्रवाई में 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
![]() |
चालानी कार्रवाई करते हुए अमला |
आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभी गुप्ता के निर्देषानुसार राजस्व एवं पुलिस प्रषासन की संयुक्त कार्रवाई में ओव्हर लोड, क्षमता से अधिक सवारी आदि वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसमें 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 13 हजार 500 रूपये का शुल्क वसूला गया। चालानी कार्रवाई के दौरान वाहनों से हूटर, कैरियर क्षमता से अधिक सवारी पर उक्त कार्रवाई की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शषांक दुबे एवं यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी सहित यातायात पुलिस स्टाॅफ उपस्थित था।
Tags
jhabua