विधायक भूरिया ने संविधान दिवस पर शपथ दिलाई
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी तहसीलदार व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुपस्थिति रहा चर्चा का विषय
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - माधव सेवा ही मानव सेवा के प्रकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुंबई से पधारे उद्योगपति श्री शैलेंद्र बियाने बच्चों को संबोधित करते हुए जीवन में प्रत्येक विद्यार्थियों को थैंक यू (धन्यवाद), दूसरा सॉरी (क्षमा चाहता हूं), तीसरा प्लीज (कृपया) यह तीनों शब्द बड़ी से बड़ी घटना को टाल सकते हैं. परमात्मा ने आपको जीवन दिया है अच्छे से अच्छे कर्म करने के लिए. गलत कार्य करोगे तो सजा मिलेगी. आपने कहा पिता, दादा ,परदादा आदि शराब, गुटका आदि व्यसनों में रहते थे आप सभी विद्यार्थी संकल्प ले जीवन में कभी भी बीड़ी सिगरेट तंबाकू व शराब का सेवन नहीं ना ही करेंगे और घर में कोई सेवन कर रहा है तो उसे सेवन से मुक्त करवाऊगा.परमात्मा ने इस धरती पर मनुष्य, पशु ,पक्षी सभी को भेजा है मनुष्य को बुद्धि दि है सुनने, समझने व बोलने की शक्ति दी है आप बुद्धिमान होने के बावजूद मुख बधिर पशुओं की हत्या क्यों करते हो. उनका सेवन क्यों करते हो ? आप जैसा बोवगे वैसा ही उगेगा, परमात्मा ने प्रत्येक जीव को जीने का समान अधिकार दिया है. छोटे से छोटे जीव को सजा परमात्मा के दरबार में मिलेगी. उक्त उद्बोधन जैन मित्र शैलेंद्र घिया मुंबई निवासी ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किया. आपने कहा हाथ मिलाकर आपसे हम दिल मिलाना चाहते हैं. आदिवासी पिछड़े जिले में स्वेटर बांटने की प्रेरणा उदयपुर की पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गिरिजा वैष्णव ने दी. इस वर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बांसवाड़ा जिले के ग्राम चिबड़ा तलाई, परतारपुर, बागीदौरा, तलवाड़ा, काजलिया , हड़मतिया,अंधेश्वर आदि गांव में वितरित कर झाबुआ जिले में 22 नवंबर से 27 नवंबर तक झाबुआ जिले मे झकनावादा, पारा ,झाबुआ, राणापुर, थांदला,मेघनगर, पेटलावद, कालीदेवी, रायपुरिया में 10,000 स्वेटर वितरित करना है. आपने कहा विगत 7 वर्षों में लगातार आदिवासी पिछड़े जिलों के शासकीय विद्यालय में 95,000 स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं. सभी बच्चों को कहा खूब पढ़ो,अच्छा खाओ , खेलो व माता पिता गुरु की आज्ञा का पालन करो. प्रतिदिन प्रातः उठकर परमात्मा का स्मरण करो बड़ों से नम्रता से बात करो दुखी लोगों की सेवा में तत्पर रहो. खोटि संगत मत करो अनेक प्रेरणादाई प्रसंगों के माध्यम से 45 मिनट तक विद्यार्थियों को समझाया. बीच-बीच में अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर बच्चों ने दिया उन्हें पुरस्कार भी मिला. अंकुर जैन मुंबई निवासी ने बताया श्री घिया के दिल में आदिवासियों पिछड़े गरीब तबके के लोगों से विशेष स्नेह है. आपका बचपन प्रतापगढ़ राजस्थान में बीता. गरीबी में संघर्ष किया प्रतापगढ़ से मुंबई चले गए वहा अनेक उद्योग डालें परमात्मा ने उनकी सुनी, विगत वर्षों से कई विद्यालयों में फर्नीचर,वाटर फिल्टर मशीन, सहित पठन-पाठन सामग्री विद्यालय को प्रदान कर चुके हैं. कार्यक्रम को स्तरीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबोर, जिला संयोजक यशवंत भंडारी, मेघनगर संयोजक रवि सुराना, विनोद बाफना, प्राचार्य एन एस नायक, रोटरी क्लब अपना संरक्षक भरत मिस्त्री आदि ने संबोधित किया.
कार्यक्रम में त्रिस्तुतिक श्री संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढा, ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल चोरडिया, विमल जैन, मांगीलाल नायक, संजय जगावत जयंत बैरागी, जयेश झूमर आदि ने श्री घिया का स्वागत किया व र स्वेटर वितरण का कार्यक्रम हुआ संचालन सुमित जैन व आभार पंकज राका ने व्यक्त किया.
प्राचार्य इन एस नायक ने शाला संबंधित कई समस्या के बारे में अवगत कराते हुए श्री घीया से निवेदन कर बच्चों सभी 36 छोटे स्कूलों के बच्चों को भी स्वेटर वितरित करने का निवेदन किया
विधायक ने शपथ दिलाई
उक्त कार्यक्रम में आज संविधान दिवस भी था क्षेत्रीय विधायक श्री भूरिया ने शपथ दिलाई कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षक केसर सिंह बाकलिया माध्यमिक विद्यालय रम्भापुर, प्रहलाद जोशी, विनोद पाल,कन्या माध्यमिक विद्यालय मेघनगर , तकेसिंह नायक उच्चतर विद्यालय मेघनगर, प्रवीण नायक मॉडल विद्यालय , राजेश पडवाल रम्भापुर, एम एस बसोड़ प्रभारी प्राचार्य रम्भापुर को सम्मानित भी किया गया. उक्त आयोजन में टीआई कौशल्या चौहान उपस्थित रही किंतु शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, तहसीलदार व जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रहा. उक्त आयोजन में उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल विद्यालय, कन्या माध्यमिक विद्यालय रम्भापुर की विद्यार्थी सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. विद्यालय बच्चों के लिए समाज सेवा का यह अनूठा बार रहा।
Tags
jhabua