कलेक्टर ने शासकीय वन कन्या आश्रम उदयगढ की अधीक्षिका को किया निलंबित
आलीराजपुर (रफीक कुरैशी) - कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने वन कन्या आश्रम उदयगढ की अधीक्षिका सुशीला डावर को निलंबित करने के आदेष जारी किए है। उक्त आदेश आवेदक रोडूलाल नंदवंषी एवं चंद्रकला नंवंशी भृत्य शासकीय वन कन्या आश्रम उदयगढ द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें आश्रम अधीक्षिका श्रीमती डावर द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया। उक्त मामले की जांच एसडीएम जोबट को सौंपी गई। जिसमें षिकायत सत्य पाई जाने पर कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने उक्त कार्रवाई के आदेष जारी किये है। साथ ही एसडीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान आश्रम के स्टाॅक पंजी, स्टोर में सामग्री मिलने करने पर गंभीर अनियमितताएं भी पाई गई। श्रीमती डावर पर विभाग जांच के आदेष भी दिए गए है।
Tags
jhabua