एक संध्या खाटू श्याम के नाम महा कीर्तन का भव्य आयोजन 26 नवंबर मंगलवार को | Ek sandhya khatu shyam ke naam maha kirtan ka bhavya ayojan

एक संध्या खाटू श्याम के नाम महा कीर्तन का भव्य आयोजन 26 नवंबर मंगलवार को

एक संध्या खाटू श्याम के नाम महा कीर्तन का भव्य  आयोजन 26 नवंबर मंगलवार को

झकनावदा (राकेश लछेटा) - पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावादा  में 26 नवंबर 2019 मंगलवार को श्री राम मंदिर प्रांगण नीम चौक पुरानी पुलिस चौकी के पास झकनावदा में खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

यह रहेगा आकर्षण का केंद्र

विशाल भजन संध्या में बाबा खाटू श्याम पर होगी इत्र वर्षा ,पुष्प वर्षा साथ ही बाबा का भव्य दरबार व भव्य आलौकिक श्रंगार के साथ बाबा को छप्पन भोग व अखंड ज्योत दर्शन के साथ इस भजन संध्या का शुभारंभ किया जाएगा। इस आयोजन में भजनों की रंगारंग प्रस्तुति देने के लिए श्याम प्रेमी श्रीमती दुर्गा गामड़ इंदौर व श्याम प्रेमी सूरज भैया ( मंडी वाले) पहुंच रहे हैं । आयोजक समिति करने वाला श्याम कराने वाला श्याम ने समस्त भक्तों से अधिक से अधिक तादाद में पधार कर उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post