1100 से अधिक स्वेटर वितरण करेंगे मुम्बई के शैलेन्द्र घीया
थान्दला (कादर शेख) - मुम्बई के दानवीर शैलेन्द्र घीया द्वारा वनांचल में 10 हजार से अधिक स्वेटर वितरण का लक्ष्य रखा गया है।झाबुआ के समाजसेवी यशवन्त भण्डारी ने उनके सपनों को साकार करते हुए वनांचल के 9 विद्यालयों का चयन करते हुए सभी स्थानों पर संयोजक बनाते हुए स्वेटर वितरण की जिम्मेदारी सौपी है। थान्दला नगर में आगामी 26 नवम्बर को गरिमामय कार्यक्रम में सभी चयनित बच्चों को स्वेटर बाँटे जाएंगे। उसकी पूर्व तैयारी रूप स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा छटी से दसवीं तक के सभी बच्चों को संयोजक पवन नाहर ने स्वेटर की साइज अनुसार बच्चों को कूपन बाँटे।
आज 16 नवंबर, शनिवार को मेघनगर केंद्र की शासकीय उत्कृष्ट स्कूल पहुचंकर कक्षा 6टीं से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को कूपनों का वितरण किया। संस्था प्राचार्य मूलचंद गुप्ता, जयेंद्र वैरागी, जयेश शर्मा, हेमेंद्र उपाध्याय, दिनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य संजय धानक, विजय पोरवाल, थॉमस चरपोटा, प्रभु कटारा आदि स्टॉफ के सहयोग से सभी बच्चों की सूची बनाते हुए उन्हें उनकी साइज अनुसार कूपन दिए गए। निःशुल्क स्वेटर मिलने का सुनकर सभी छात्रों में ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने दाववीर शैलेन्द्र भैया व सेवाभावी यशवन्त भण्डारी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
jhabua