स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण किए गये | Schooli chhatr chhatrao ko nishulk sweater vitran kiye gaye

स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क स्वेटर वितरण किए गये


झकनावादा (राकेश लछेटा) - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावाडा में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर जैन मित्र श्री शैलेंद्र जीविका के द्वारा झाबुआ जिले में शासकीय विद्यालयों में 10000 से अधिक स्वेटर वितरण कार्यक्रम छात्र छात्राओं को प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें प्रथम दिवस जैन मित्र मंडल द्वारा निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री यशवंत जी भंडारी प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे कार्यक्रम में श्री झकनावाडा ग्राम पंचायत सरपंच बालू मेडा अशोक संघवी पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेएस शैतान मल कुमार जयेंद्र बैरागी नरेंद्र कोठारी रमेश कुमार चौरसिया संकुल प्राचार्य संजय कोठारी कनक मल जी मंडोर कांतिलाल कोटडिया मनोज अरोड़ा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक मनीष कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश मग के द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेंद्र जी बीघा ने केसरिया नाथ मंदिर में  जा कर पूजा अर्चना  की  जहां  समाज जनों के द्वारा  साफा पहनाकर  स्वागत किया जहां से  बच्चों के साथ  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  प्रांगण पहुंचे जहां  पुष्प माला द्वारा स्वागत कर स्वरस्वती वंदना कर किया गया श्री विघ्न वाला प्रतिवर्ष 20000 स्वेटर भारत देश में निशुल्क वितरण किए जाते हैं झकनावाडा में कक्षा 6 से 8 तक के 800 बच्चों कन्या प्राथमिक विद्यालय बालक प्राथमिक विद्यालय भैरव पाड़ा एवं झकनावाडा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए कार्यक्रम का आभार मनीष कुमार ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post