जीरों से हीरों बनाने का काम शिक्षा ही करती है- कलेक्टर श्री डाड
आपकी सरकार आपके द्वार के तहत गांव में नागरिकों से कहा
खरगोन (हर्ष गुप्ता) - मप्र शासन की महत्वपूर्ण जनशिकायत निवारण योजना के तहत शनिवार को जिला प्रशासन मदनीखुर्द गांव के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने दल बनाकर राशन दुकान और आंगनवाड़ी केंद्र पर संबंधित अधिकारियों के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों को भेजा। वही वे स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय और जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा के साथ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से पहाड़े और गणित के बारे में जानकारी लेते हुए गणित के गुना भाग तथा सवाल दिए। सवालों को हल नही कर पाने पर उन्होंने स्वयं हल किए और उपस्थित शिक्षकों से भी हल करवाएं। कलेक्टर श्री डाड ने कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों से विज्ञान संबंधी प्रश्न भी किए। इसके बाद उन्होंने स्कूल प्रांगण में ही पालकों से चर्चा की।
खुले आसमान में चौपाल लगाई
कलेक्टर श्री डाड ने मदनीखुर्द में स्कूल और आंगनवाड़ी के निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में ही खुले आसमान में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा विकल्प है, जो जीरों से हीरों बनाती है। शिक्षा से आप अपने बच्चों को अमीर बना सकते है। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि मैंने कई स्कूलों का निरीक्षण किया है। सब जगह शिक्षक अच्छे नही होते है, लेकिन यहां ऐसा नही है, यहां शिक्षक बढ़िया है। बच्चों पर अभिभावक भी ध्यान दे कि वह कैसी पढ़ाई कर रहे है। उनकों दिए जाने वाले होमवर्क के बारे में पूछें। हालांकि मैंने भी शिक्षकों को हिदायत दी है जब तक बच्चों को समझ मे नही आए, तब तक समझाने का प्रयास किया जाए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। विद्यार्थी समझेंगे तभी तो शिक्षक की भूमिका सार्थक होगी। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री डाड ने राशन दुकान की शिकायत भी की।
सहकारिता, पंचायत और खाद्य विभाग के दल ने किया भौतिक सत्यापन
ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने मर्दनीखुर्द स्थित राशन दुकान की शिकायत करते हुए कहा कि समय पर खुलती नही है और अनाज भी जल्दी खत्म हो जाता है। जब राशन दुकान मोहना में थी, तब दुकान भी समय पर खुली मिलती थी और समय पर अनाज भी मिल जाता था। इस पर कलेक्टर श्री डाड ने सहकारिता, पंचायत और खाद्य विभाग के दल को उचित मूल्य दुकान के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए और कहा कि आज शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वही ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री डाड से पुल निर्माण की मांग भी की, जिस पर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि 1 करोड़ से ऊपर निर्माण कार्यो की स्वीकृति शासन स्तर पर भेजी जाती है, जो भेज दी गई है। स्वीकृति पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
Tags
khargon


