सर्प दंश से हुई आदिवासी बैगा बालक की मौत | Sarp dansh se hui adivasi bega balak ki mout

सर्प दंश से हुई आदिवासी बैगा बालक की मौत

सर्प दंश से हुई आदिवासी बैगा बालक की मौत

बालाघाट - जिले के लामता थाने  से 7 किलोमीटर दूर जंगल से घिरा ग्राम कनारी में गत रात में सर्प काटने के  कारण गलीराम मडावी उम्र 15 वर्ष की मृत्यु हो गई । इससे पहले 108 को फ़ोन लगाने पर 108 की सेवा नही मिलने के कारण  गलीराम को मोटर साईकल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाया गया ।स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बालाघाट के लिये रिफर किया गया ।जिला चिकित्सालय 108 से ले जाते समय नहरा नदी के आसपास गली राम मडावी ने दम तोड़ दिया ।जिसका पोस्टमार्टम लामता में कर परिजनों को शव सौपा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post